सांसद की संस्था पर नगर निगम ने ठोंका ₹21 हजार जुर्माना, लोक संस्कृति मंच के आयोजन में हुई नियमों की अवहेलना, Municipal Corporation Indore imposed fine on the institution of MP - khabarupdateindia

खबरे

सांसद की संस्था पर नगर निगम ने ठोंका ₹21 हजार जुर्माना, लोक संस्कृति मंच के आयोजन में हुई नियमों की अवहेलना, Municipal Corporation Indore imposed fine on the institution of MP


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नगर निगम ने वहां के सांसद शंकर लालवानी की संस्था लोक संस्कृति मंच पर ₹21000 का जुर्माना ठोका है। लोक संस्कृति मंच द्वारा मालवा उत्सव का आयोजन किया गया था और इसमें स्वच्छता नियमों के उल्लंघन हुआ था। नगर निगम ने नियमों के उल्लंघन पर बिना किसी पक्षपात के एक्शन लेते हुए उक्त जुर्माने की कार्रवाई की है। सांसद की संस्था पर लगाए गए जुर्माने से एक बात पूरी तरह साफ हुई है कि नगर निगम इंदौर द्वारा बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि स्वच्छता के मामले में इंदौर लगातार नंबर वन चला आ रहा है। उधर संसद शंकर लालवानी ने भी इस कार्रवाई के बाद बजाय किसी तरह के दबाव बनाने के खेत व्यक्त किया है तथा यह भी कहा है कि वह पता करेंगे कि इस तरह की अवहेलना नियमों के साथ क्यों की गई?