साढ़े 4 माह से लापता देवर-भाभी के शव मिले कार में, पुलिस ने नदी में डूबी कार को निकाल कर किया बरामद, कराया जा रहा DNA test - khabarupdateindia

खबरे

साढ़े 4 माह से लापता देवर-भाभी के शव मिले कार में, पुलिस ने नदी में डूबी कार को निकाल कर किया बरामद, कराया जा रहा DNA test


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित कुंवारी नदी में डूबी एक कार के अंदर मिले दो नर कंकालो ने साढ़े 4 माह पूर्व लापता हुए देवर भाभी के प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया है। असल में साढ़े चार महीने पहले परिजनों ने इन दोनों की गुमशुदी की रिपोर्ट पुलिस थाने में की थी। पुलिस ने अनेक संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पता करने की कोशिश की लेकिन कहीं से कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई थी। अब गोपी गांव के समीप इस कुंवारी नदी में डूबी कार का जब पुलिस को पता चला तो उसे नदी के बाहर निकलवाए गया। कार, उसके कपड़ों व अन्य सामग्री से पहचान दोनों देवर भाभी की हुई है। पुलिस इनका डीएनए टेस्ट भी करवा रही है।

बताया जाता है की सिहोनियां थाना क्षेत्र के गोपी गांव की नदी में पानी उतरने के बाद एक कार नजर आई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। कार पर महाराष्ट्र का नंबर लिखा था। पुलिस ने कार को नदी से निकालकर खोला, तो अंदर से दो कंकाल बरामद हुए। माना जा रहा है कि ये देवर और भाभी के हैं, जो प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागे थे। बताया जाता है कि मृतक महिला के पति ने अंबाह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन युवक के परिवार ने किसी तरह की शिकायत नहीं की थी। यह मामला आनर किलिंग का है या फिर देवर-भाभी जिस कार से जा रहे थे, वह नदी में गिरी है? इन दोनों आशंकाओं को देखते हुए पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि हर साल बारिश से पहले इस स्टॉप डैम के गेट खोलकर नदी का पानी निकाला जाता है, जिससे नदी की सफाई भी हो जाती है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह स्टॉप डैम के गेट खोले गए। दोपहर में नदी का जलस्तर कम हुआ तो नदी के बीचोंबीच एक कार दिखी, जो काई व नदी में उगने वाले पौधों से ढंकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना सिहोनिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकालकर खोला। कार के अंदर दोनों नर कंकालों की जांच से पता चला कि एक महिला और दूसरा पुरुष का है। कार के नंबर- एमएच 03 बीसी- 8720 से मृतकों की पहचान हुई। पुलिस का अनुमान है कि ये कंकाल अंबाह थाना क्षेत्र के छत्ते का पुरा निवासी जगदीश सखबार के पुत्र नीरज और मुकेश सखबार की पत्नी मिथलेश के हैं, जो रिश्ते में चचेरे देवर-भाभी हैं। मृतका मिथलेश के पति मुकेश सखबार ने पुलिस को बताया कि 6 फरवरी को मिथलेश बाजार जाने की बात कहकर गई थी, वहीं से नीरज उसे कार में बैठाकर ले गया था। नीरज उनके चाचा का बेटा है। लापता होने के छह-सात दिन तक चाचा व अन्य स्वजन कहते रहे कि एक-दो दिन में आ जाएंगे, इसलिए 14 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को यह भी आशंका है कि हो सकता है दोनों की हत्या कर सहित उन्हें नदी में फेंक दिया गया हो।