सड़क दुर्घटना: रीवा के 5 व्यापारियों की हैदराबाद में दर्दनाक मौत, शवों को लेने परिजन हुए रवाना Road Accident in haydrabad - khabarupdateindia

खबरे

सड़क दुर्घटना: रीवा के 5 व्यापारियों की हैदराबाद में दर्दनाक मौत, शवों को लेने परिजन हुए रवाना Road Accident in haydrabad



रफीक खान

तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में एक भीषण सड़क दुर्घटना में रीवा के पांच व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह व्यापारी रीवा जिले के गुड़ नगर परिषद अंतर्गत क्षेत्र के निवासी थे। यह सभी बकरे बकरियों का कारोबार करते थे और बकरियां लेकर तेलंगाना जा रहे थे।हैदराबाद में ओवरटेक कर अपनी गाड़ी को आगे निकालने के चक्कर में सड़क दुर्घटना हो गई और पांच व्यापारियों की मौत हो गई। पांचो व्यापारियों का शव लेने के लिए उनके परिजन रवाना हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह सड़क दुर्घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है। ट्रक में बकरियां लोड करके खरीद-बिक्री करने के लिए गए थे। गुढ़ नगर परिषद इलाके के निवासी शफीक खान के मोहम्मद शब्बीर, शहबान खान के दो बेटे जीशान खान और मो. इबरान खान व मनीष चिकवा व राजू चिकवा दो अन्य लोग रवाना हुए थे। सभी मृतकों के शवों को तुफरान सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। चेगुंटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।