रीवा में दो ट्रकों के बीच सीधे भिड़ंत, 5 लोग जिंदा जले, घायलों के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी - khabarupdateindia

खबरे

रीवा में दो ट्रकों के बीच सीधे भिड़ंत, 5 लोग जिंदा जले, घायलों के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर दो ट्रकों के बीच सीधे भिड़ंत होने की खबर है। इस घटना में पांच लोगों के जिंदा जलने की संभावना है। घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर रीवा जिला पुलिस बल के अलावा पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई है। घटना के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और यह आज पूरे ट्रकों में फैल कर अपने आगोश में ले बैठी। जिससे उसमें सवार सभी लोग चपेट में आ गए। ट्रक कहां से आ रहे थे, इनमें क्या लदा हुआ था?? आदि जानकारी भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल आग बुझवाने का काम कर रही है। इसके बाद ट्रकों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।