रफीक खान
राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिंघाना क्षेत्र अंतर्गत भोजन के बल्लागिरी आश्रम में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। दोहरे हत्याकांड का आरोप भोदन भिवानी आश्रम के महंत विशिष्ट गिरी महाराज तथा उनकी साध्वी व अन्य साथियों पर लगा है। घटना के बाद से हत्याकांड में प्रयुक्त की गई कार तथा नगद रुपए पैसों सहित सभी आरोपी लापता है। आरोपियों के पकड़े जाने व कार बरामदगी के बाद ही पता चल सकेगा। हत्या क्यों की गई? साधु के पास कार थी, जो गायब है। मृतकों के पास पैसा था या नहीं? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने राजस्थान के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन फिलहाल उसे कामयाबी नहीं मिली है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि झुंझुनूं जिले के नावता गांव में जाने वाले कच्चे रास्ते पर मिले दो शवों की शिनाख्त बगड़ निवासी गौतम सिंह शेखावत (45) व हरियाणा के हिसार जिला के हांसी तहसील के सोरखी गांव निवासी साधु विशिष्ठ गिरी (40) के रूप में हुई। साधु विशिष्ठ गिरी अपनी कार से अपने सेवादार बगड़ के गौतमसिंह शेखावत के साथ सिंघाना क्षेत्र के भोदन के बल्लागिरी आश्रम में आए थे। जहां पर रुपए के लेन-देन या अन्य किसी कारणों से विशिष्ठ गिरी के साथ कहासुनी के बाद भोदन आश्रम के महंत व साध्वी समेत अन्य ने मिलकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट करते हुए उनके सेवादार गौतम ने उन्हें देख लिया। इसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई।जहर गिरी आश्रम में रहने वाले विशिष्ट गिरी का सिंघाना क्षेत्र के भोदन गांव के आश्रम में आना जाना था। हत्या के बाद शवों को कार में डालकर नावता गांव की ढाणी पर कच्चे रास्ते के पास डालकर चले गए। पुलिस को भोदन गांव के आश्रम के चौबारे में खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस साधू-साध्वी के पीछे लगी हुई है।