रफीक खान
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित कोतवाली पुलिस थाने में गुंडागर्दी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कानून व्यवस्था पर एक बार फिर उंगली उठाई है। यहां किसी मामले को लेकर थाने पहुंचे शराबियों ने जमकर उपद्रव किया। थाने के भीतर गाली गलौज और मारपीट भी की गई। मारपीट भी आपस में नहीं बल्कि वहां मौजूद फरियादियों और पुलिस वालों से की गई। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शराबियों को अपने कंट्रोल में किया। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने शराबियों के खिलाफ कोई गंभीर एक्शन नहीं लिया है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राजदीप वर्मा अपनी मां सुमित्रा वर्मा और भाई राजकमल वर्मा के साथ अपने चाचा सुरेश प्रसाद वर्मा और जितेंद्र वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पन्ना कोतवाली थाने गए थे। पुलिस शिकायत दर्ज कर ही रही थी कि तभी शराब के नशे में धुत होकर सुरेश प्रसाद वर्मा और जितेंद्र वर्मा भी अपने साथियों को लेकर थाने पहुंच गया। नशे में धुत बदमाशों ने कोतवाली थाना के अंदर घुसकर पहले फरियादियों को डराया धमकाया। इस दौरान आरक्षकों ने उन्हें रोका, तो थाने के अंदर ही उनके साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों बदमाशों को दबोचा और मामला दर्ज किया। यह भी बताया जा रहा है कि शराबी अपने आप को किसी पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार बताते हुए धौंस दे रहे थे। स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराबियों का ताल्लुक कि पुलिस अधिकारी से है?