बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल और लिपिड लेवल भी कांचियाबिंद की बन सकता है वजह, जबलपुर डिविजनल ओफ्थल्मिक सोसायटी की वार्षिक नेत्र विज्ञान कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने पेश की अपनी जानकारी - khabarupdateindia

खबरे

बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल और लिपिड लेवल भी कांचियाबिंद की बन सकता है वजह, जबलपुर डिविजनल ओफ्थल्मिक सोसायटी की वार्षिक नेत्र विज्ञान कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने पेश की अपनी जानकारी


रफीक खान
बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल तथा लिपिड लेवल भी कांचियाबिंद की वजह बन सकता है। कुछ इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ नेत्र विशेषज्ञों ने मंथन किया। शोध पत्र भी प्रस्तुत किए गए। यह अवसर था जबलपुर डिविजनल ओफ्थल्मिक सोसायटी की वार्षिक नेत्र विज्ञान कॉन्फ्रेंस के आयोजन का। होटल नर्मदा जंक्शन में हुए इस कांफ्रेंस के दौरान ख्यातिलब्ध नेत्र विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां न सिर्फ साझा की बल्कि उन पर मंथन भी किया गया।

वार्षिक नेत्र विज्ञानं कांफ्रेंस की शुरुआत डॉ जी डी हूंका , डॉ पी एस छाबरा, डॉ हेमलता श्रीवास्तव , डॉ रवि अग्रवाल, डॉ हितेश अग्रवाल, डॉ एस एन साहू, डॉ आर के खरे एवं डॉ अतुल मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर , सरस्वती वंदना से की गयी I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल डायरेक्टर, हेल्थ डॉ. संजय मिश्रा थे I अध्यक्ष डॉ. पवन स्थापक ने बताया की इस वर्ष की थीम कांचियाबिंद थी, जिसमें कांचियाबिंद से बचाव, उपचार की आधुनिक विधियों पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। कांफ्रेंस में दिल्ली से आये कांचियाबिंद विशेषज्ञ डॉ. हर्ष कुमार के अलावा डॉ. अर्पिता स्थापक,डॉ. रितेश शुक्ला, डॉ. नवजोत अहलूवालिया,डॉ. दीप्ती पटेल,डॉ. अविजित विश्नोई आदि ने शोधपत्र प्रस्तुत किये I डॉ अर्पिता स्थापक ने बताया की बढ़ा कोलेस्ट्रॉल , लिपिड लेवल भी कांचियाबिंद की वजह बन सकता है l

मेडिकल कॉलेज की विद्यार्थी भी हुए शरीक

इस कांफ्रेंस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा भी शोधपत्र प्रस्तुत किये गए I सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का डॉ. आर के मिश्रा मेमोरियल अवार्ड डॉ. रितेश शुक्ला देवजी नेत्रालय को दिया गया और निःशुल्क नेत्र चिकित्सा पर किये गए कार्य के लिए डॉ. पी एस सोन अवार्ड से श्रेया चैरिटेबल ट्रस्ट (डॉ. टी एन शुक्ला आई हॉस्पिटल) को सम्मानित किया गया I मेडिकल छात्रों प्रथम पुरस्कार डॉ निधि चंदेल द्वितीय डॉ शिवम् पांडेय तृतीय डॉ पूजा मरावी को प्राप्त हुआ। आयोजन समिति के डॉ. पवन स्थापक, डॉ. राहुल शुक्ला,डॉ. ब्रजेश चौधरी,डॉ. ऋचा शर्मा,डॉ. रविन दास, डॉ.अतुल मिश्रा,डॉ. आयुष टंडन, डॉ. इंदु पांडे,डॉ. रवि अग्रवाल,डॉ. उर्वशी शर्मा ने नेत्र विज्ञानं कांफ्रेंस में पधारे सभी नेत्र विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया।