New India Govt. मोदी के नेतृत्व में आज शाम गठित हो जाएगी भारत सरकार, NDA के मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह - khabarupdateindia

खबरे

New India Govt. मोदी के नेतृत्व में आज शाम गठित हो जाएगी भारत सरकार, NDA के मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह


रफीक खान
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी का कद घटा है और एनडीए के बोलबाला में इजाफा हुआ है। यूं कहा जाए कि इस बार मोदी नहीं बल्कि एनडीए सरकार शपथ लेगी तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मोदी के नेतृत्व में रविवार की शाम नई भारत सरकार का गठन हो जाएगा। सरकार की ताजपोशी के पहले 10 सालों में पहली बार एनडीए के नेताओं के साथ बहुत ही लंबा और गंभीरता के साथ विचार मंथन किया गया। जबकि इसके पहले दो कार्यकाल के दौरान सरकार तो एनडीए की बनी लेकिन एनडीए के नेताओं की हिस्सेदारी सिर्फ औपचारिक रही है। नई भारत सरकार में मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की पूरी संभावना है। इन दोनों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का बुलावा भी आ चुका है।

रविवार की शाम 7:15 पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 20 से 25 मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले लोगों में भारतीय जनता पार्टी के अलावा TDP तथा JDU के सांसदों की भूमिका महत्वपूर्ण रहने की प्रबल संभावनाएं हैं। घटक दलों के अन्य नेताओं को उनकी भागीदारी के अनुपात में हिस्सा दिया जाएगा।

राज्यवार यह हो सकते हैं मंत्री:-

मध्य प्रदेश:

ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)

शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)







बिहार:

राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)

संजय जायसवाल (बीजेपी)

नित्यानंद राय (बीजेपी)

ललन सिंह (जदयू)

सुनील कुमार (जदयू)

कौशलेंद्र कुमार (जदयू)

रामनाथ ठाकुर (जदयू)

संजय झा (जदयू)

जीतनराम मांझी (हम)

चिराग पासवान (एलजेपी)




उत्तर प्रदेश :

राजनाथ सिंह (बीजेपी)

जितिन प्रसाद (बीजेपी)

अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)

जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)




कर्नाटक:

प्रह्लाद जोशी (BJP)

बसवराज बोम्मई (BJP)

गोविंद करजोल (BJP)

पीसी मोहन (BJP)

एचडी कुमारस्वामी ( JDS)




महाराष्ट्र:

प्रतापराव जाधव(बीजेपी)

नितिन गडकरी (बीजेपी)

पीयूष गोयल (बीजेपी)







तेलंगाना:

किशन रेड्डी (बीजेपी)

एटाला राजेंदर (बीजेपी)

डीके अरुणा (बीजेपी)

डी अरविंद (बीजेपी)

बंडी संजय (बीजेपी)




ओडिशा :

धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)

मनमोहन सामल (बीजेपी)




राजस्थान :

गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)

दुष्यंत सिंह (बीजेपी)




केरल:सुरेश गोपी (बीजेपी)




बंगाल: शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)




आंध्र प्रदेश :

दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी

किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)




जम्मू:

जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)

जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)




असम पूर्वोत्तर :

सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)

बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)

किरेन रिजिजू (बीजेपी)

बिप्लब देव (बीजेपी)