हमेशा की तरह मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बारिश की जरा सी आहट में ही कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। मोहल्ले और कॉलोनी वासी लगातार अपने नेताओं व जबलपुर के जिम्मेदार अधिकारियों को कोसने में जुट गए। सोशल मीडिया के कई ग्रुप लोगों की पीड़ा से भरना शुरू हो गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम विधानसभा के गंगानगर, चंदन कॉलोनी, संजीवनी नगर तथा गंगा सागर इलाके आदि का जायजा लिया है। सड़कों पर भर पानी में मंत्री जी खुद उतरे और उन्होंने इस चीज को समझने की कोशिश की कि आखिर जल भराव हो क्यों रहा है? मंत्री राकेश सिंह ने संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को जानमग्न क्षेत्र के जायजा लेने तथा इस समस्या के निराकरण संबंधी विस्तृत निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि जून माह बीतने को है लेकिन जबलपुर में बारिश ने अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ी है। बारिश के अभाव में तापमान लगातार ऊंचाई पर है। लोग गर्मी से त्राहि त्राहिमाम हो रहे हैं। परेशान हलकान लोग लगातार इंद्रदेव को मनाने के लिए प्रार्थना में जुटे हुए हैं। हर किसी की दुआ यही है कि जल्दी बारिश की शुरुआत हो और सीजन में अच्छी बारिश हो। बारिश कितनी जरूरी है, यह हर आदमी जानता है लेकिन बारिश होते ही जबलपुर के लोग बेचैन हो जाते हैं। वजह सिर्फ उसकी यही है कि विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम, स्मार्ट सिटी जैसे तमाम विभागों की मौजूदगी के बावजूद वर्षा के पानी निकासी का इंतजाम माकूल तरीके से नहीं है। जिसका खामियाजा हर बारिश में यहां के वाशिंदे भोगने को मजबूर है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बरसते पानी में गढ़ा वार्ड की चंदननगर कॉलोनी के जलभराव वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर स्थानीय नागरिकों को जलभराव की स्थिति से फौरन राहत दिलाने और समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये । उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की और उनकी इस समस्या को स्थायी रूप से निराकृत करने का आश्वासन दिया।