नितिन गडकरी हो सकते हैं भारत के नए प्रधानमंत्री, नए समीकरण हो रहे तैयार, लगातार चल रहा चर्चाओं का दौर - khabarupdateindia

खबरे

नितिन गडकरी हो सकते हैं भारत के नए प्रधानमंत्री, नए समीकरण हो रहे तैयार, लगातार चल रहा चर्चाओं का दौर


रफीक खान
लोकसभा चुनाव 2024 में जिस तरह के परिणाम सामने आए हैं, उससे एनडीए के पास भले ही बहुमत हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ताकत को मतदाताओं ने कम किया है। इंडिया गठबंधन को बहुमत हासिल नहीं हुआ उसके बावजूद उसकी चमक तेज हुई है। तमाम परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री के पद को लेकर भी लगातार अटकलें चल रही है। बहुत बड़ा वर्ग अब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देख रहा है। सरकार 99 फीसदी एनडीए की ही बन रही है और इसमें प्रधानमंत्री का चेहरा बदल सकता है। राष्ट्रीय स्वयं संघ पूरा जोर लगा रहा है कि प्रधानमंत्री पद पर नितिन गडकरी को बैठाया जाए। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू जैसे नेता भी नितिन गडकरी के नाम पर सहमत है। भारतीय जनता पार्टी के अलावा एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के भी कुछ नाम पर चर्चा चल रही है हालांकि राम सहमति की स्थिति नहीं बन पा रही है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की अचानक से बढ़ी पूछ परख के बीच वह भी अपने नाम को प्रधानमंत्री की दावेदारी में पीछे रखना नहीं चाह रहे हैं हालांकि इन दोनों नाम की पेशकश दोनों की ही द्वारा हो रही है, अब तक किसी और नेता ने नहीं की है। चर्चाओं का दौर अब अंतिम चरण में है और अपनी चर्चाओं के आधार पर संयुक्त मीटिंग शुरू होना है। संयुक्त मीटिंग के बाद एनडीए तथा इंडिया गठबंधन दोनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी सार्वजनिक करेंगे।