रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना एयरपोर्ट पर बारिश के बीच एक हादसा हो गया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हो पाई। सतर्कता से ड्राइवर बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस सब के बावजूद हाल ही में तैयार हुई नई नवेली टर्मिनल बिल्डिंग का रूफटॉप जमीन पर गिर जाने के बाद गुणवत्ता पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डुमना एयरपोर्ट पर बनी टर्मिनल बिल्डिंग का रूफटॉप वहां खड़ी एक कार क्रमांक एमपी 20 ZC 5496 पर आकर गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से चिपट गया। कार किसी इनकम टैक्स अधिकारी की बताई जा रही है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस घटना ने टर्मिनल बिल्डिंग की गुणवत्ता को बुरी तरह से बेनकाब कर दिया है। टर्मिनल बिल्डिंग का ये हिस्सा अगर एयरपोर्ट पर भीड़ भाड़ के दौरान गिरता तो निश्चित तौर पर बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था। खबर को और जानकारी के बाद अपडेट किया जाएगा।