रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में क्रिकेट के सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। यह सट्टे का कारोबार कांग्रेस नेता कल्लन गुप्ता के परिवार के सदस्य अंजाम दे रहे थे। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सट्टा खिलवाने वाले टीपू गुप्ता और बल्ली गुप्ता की तलाश की जा रही है। गोरखपुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में की गई इस कार्रवाई के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जो लोग खुद को अपने दूसरे कारोबारों में जुड़े होने का ढोंग करते हैं, असल में उनकी आमदनी की जड़ सट्टे की कमाई होती है। टीपू गुप्ता विभिन्न मोबाइल कंपनियां के ऑप्टिकल फाइबर का काम की ठेकेदारी करना बताता है लेकिन क्रिकेट के सट्टा अड्डा के संचालन में जब उसका नाम आया तो पूरी कलई खुल गई है। क्रिकेट का सट्टा अड्डा मुख्य तौर पर टीपू गुप्ता और बल्ली गुप्ता ही संचालित करते थे और बाकी लोग सैलेरी पैड एंप्लॉई के रूप में काम करते थे। ऑनलाइन सट्टा में उपयोग की जाने वाली सामग्री 3 लेपटाप, 7 एण्ड्रायड मोबाइल एवं 3 कीपेड मोबाइल, 3 केलकुलेटर भी पुलिस ने जप्त किए है।
पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कहा जाता है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा, क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पंचशील नगर के मकान नम्बर एम 9 में 2-3 लड़के किराये का मकान का लेकर सट्टा लिखने का काम कर रहे हैं। अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) को सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर योजनाबंद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पंचशीलनगर में एम 9 मकान में दबिश दी गई जहंा तीन व्यक्ति लेपटाप मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी लिखते मिले जिन्हौंने नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः जयप्रकाश यादव पिता सूर्यप्रकाश यादव उम्र 49 वर्ष, राजीव यादव पिता सूर्यप्रकाश यादव उम्र 32 वर्ष बताया दोनों निवासी मकान नम्बर एम 9 पंचशील नगर, गौरांश रजक पिता अनिल कुमार रजक उम्र 29 वर्ष निवासी नटबाबा की गली दीक्षितपुरा कोतवाली बताये जिनके कब्जे से एचपी कम्पनी के 2 लेपटॉप, 6 नग एण्ड्रायड मोबाइल, 2 कीपेड मोबाइल, 3 नग केलकुलेटर, सट्टा पट्टी एवं लगवाड़ी रकम 8 हजार 300 रूपये जप्त किये गये।
₹10000 प्रति माह सैलरी पर करते थे काम
आरोपियों से उक्त सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर बल्ली उर्फ राजेश गुप्ता के कहने पर सट्टा लिखना जिसके एवज में बल्ली गुप्ता द्वारा 10 हजार रूपये महीना देता है बताये तथा पेन ड्राईव में एक्सल सीट बनाकर देता है जिसमें राजधानी, कल्याण, मेन बजार, मार्निंग का समस्त लेखा जोखा दोनो लेपटॉप एंव मोबाइल में है उक्त दोनों लेपटॉप एवं जप्तशुदा मोबाइल बल्ली उर्फ रोश गुप्ता द्वारा काम करने के लिये दिेये गये थे जिसमें बल्ली उर्फ राजेश गुप्ता का मोबाइल नंबर गुरू नाम से सेव है बताये। मुख्य आरोपी बल्ली गुप्ता मौके से फरार होने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
इस तरह संचालित होता था पूरा सिस्टम
सघन पूछताछ पर गौरांश रजक पिता अनिल कुमार रजक उम्र 29 वर्ष निवासी नटबाबा की गली दीक्षितपुरा कोतवाली ने बताया की गुड्डा कबरा उर्फ गुड्डा पोहरकर साईनगर ईव्हीएम गोदाम के पीछे सट्टा पट्टी लिख रहा है एवं मोबाइल तथा लेपटॉप मे हिसाब रखता है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने घर पर लेपटाप में सट्टा का हर दिन का हिसाब एक्सल सीट में चढ़ाते हुये मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम गुड्डा पोहरकर उम्र 39 वर्ष निवासी गजानन परिसर ग्रीनसिटी थाना माढोताल बताया जिसने सट्टा लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त सट्टा दीपू गुप्ता निवासी घमापुर चौक बेलबाग के कहने पर लिखना बताया जिसके एवज में दीपू गुप्ता द्वारा 10 हजार रूपये महीना देना बताया दीपू गुप्ता द्वारा पेन ड्राईव के माध्यम से एक्सल सीट उपलब्ध कराई जाती है जिससे लेपटाप में हरदिन का हिसाब अलग अलग राजधानी, कल्याण मोर्निंग, बालाजी, सिंडीकेट का हिसाब मोबाइल एवं लेपटाप में उपलब्ध होना बताया, आरोपी के मोबाइल में टीपू गुप्ता का मोबाइल नम्बर पांडे जी के नाम से सेव है। आरोपी गुड्डा पोहरकर के कब्जे से एचपी कम्पनी का लेपटाप, 1 एण्ड्रायड मोबाइल, 2 कीपेड मोबाइल तथा सट्टा की लगवाड़ी रकम 700 रूपये जप्त करते आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
आसपास के जिलों तक फैला हुआ है नेटवर्क
उल्लेखनीय है कि टीपू गुप्ता एंव बल्ली गुप्ता को जबलपुर के अलावा आस-पास के जिलों के सट्टा खिलाने वाले अपना काम पलटाते थे। टीपू गुप्ता एंव बल्ली गुप्ता फरार है पकड़ने जाने पर पूछताछ पर पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। दोनो की सरगर्मी से तलाश जारी है। सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ने एंव सट्टा पट्टी के बडे रैकेट जो कि खाईबाजी का काम करते है का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोरखपुर प्रसन्न कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी यादव कालोनी सतीश झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह, आरक्षक रोहित द्विवेदी, शैलेन्द्र सनोडिया, उमाशंकर आदि की सराहनीय भूमिका रही।