IAS अनय द्विवेदी को जबलपुर कलेक्टर का प्रभार, बेटे के निधन के चलते दीपक सक्सेना अवकाश पर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, कल मतगणना भी करवाएंगे - khabarupdateindia

खबरे

IAS अनय द्विवेदी को जबलपुर कलेक्टर का प्रभार, बेटे के निधन के चलते दीपक सक्सेना अवकाश पर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, कल मतगणना भी करवाएंगे


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन की मुख्य सचिव वीरा राणा ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को जबलपुर कलेक्टर का प्रभार सौंपा है। दरअसल जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को रविवार को पुत्र शोक होने के कारण वह अवकाश पर चले गए हैं। संयोग की बात है कि 4 जून 2024 को मतगणना होना है और ऐसे में संसदीय क्षेत्र की मतगणना जैसे महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील कार्य के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी की अति आवश्यकता थी। अनय द्विवेदी वर्ष 2010 के ही आईएएस अधिकारी हैं तथा दीपक सक्सेना भी वर्ष 2010 के आईएएस अधिकारी हैं। अनय द्विवेदी ने सोमवार को जबलपुर कलेक्टर तथा रिटर्निंग अधिकारी का प्रभार लेते हुए अपना कार्य भी शुरू कर दिया है।

मतगणना की मॉकड्रिल, तैयारियों का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव की मतगणना की मॉकड्रिल आज सुबह जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुई । मतगणना की मॉकड्रिल विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की गई । मॉकड्रिल में सभी गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन के लिये नियुक्त स्टाफ एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ शामिल हुये । मॉकड्रिल का जबलपुर संसदीय निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अनय द्विवेदी ने जायजा लिया । उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी मौजूद थीं ।