रफीक खान
मध्य प्रदेश के धार जिले में एक महिला पर लाठियां से ताबड़तोड़ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है । महिला पर सरे राह किए गए अत्याचार के बाद वीडियो के जरिए पता चला कि इस घटना को एक सरपंच सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने सरपंच समेत सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस के हमले के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश का धार जिला एक आदिवासी (Tribal) बहुल इलाका है, हाल ही में यहां का एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हुआ। वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक महिला को सार्वजनिक रूप से पीटते हुए देखा जा सकता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Governmnet) को घेरते हुए कहा है कि धार ज़िले की इस घटना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वैसे ही मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) जी क्या धार की ये बहन आपकी सरकार से यह उम्मीद रख सकती हैं कि इस घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच होगी? और उन्हें प्राथमिकता से न्याय मिलेगा? घटना का विवरण सामने नहीं आया है कि इस महिला के साथ आखिर किस बात को लेकर इतनी बेरहमी के साथ मारपीट की गई। अलबत्ता दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी के अनुसार, आरोपियों की पहचान नरसिंह भूरिया (सरपंच), इंदर सिंह भील, खारू भील, बल्लू भील, अंतर भील, माडिया भील और गुलाबसिंह भील के रूप में हुई है।