डुमना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, कई कार व टैक्सियां क्षतिग्रस्त, उड़ानें रद्द, Delhi airport roof collapsed - khabarupdateindia

खबरे

डुमना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, कई कार व टैक्सियां क्षतिग्रस्त, उड़ानें रद्द, Delhi airport roof collapsed



रफीक खान

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार को रूफटॉप गिरने की घटना के बाद शुक्रवार को सुबह करीब 5:00 बजे भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर बारिश की वजह से छत धराशाई हो गई। छत के गिरने से एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। चेक ईन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय नागरिक उद्द्यान्न मंत्री राम मोहन नायडू खुद भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए। इस घटना के बाद अब जबलपुर से लेकर दिल्ली तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा और खतरे के नए सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वो 2009 में बना था। अधिकारियों ने कहा कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और न फंसा हो, ये सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। छह में से एक को कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएफएस को घटना के बारे में कॉल मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाईअड्डे पर भेजा गया। मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, घायलों को तीन लाख रुपये मदद देने की घोषणा की गई है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बयान

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी ने बयान जारी कर कहा, 'आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह पांच बजे के करीब गिर गया। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, और घायलों की मदद के लिए बचाव दल लगा हुआ है। इस घटना के चलते, टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं, और यात्रियों के चेक-इन काउंटर भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। हम इस परेशानी के लिए माफी मांगते हैं और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।' दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अनुसार, 'टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से प्रस्थान करने वाली और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं। टर्मिनल 1 आगमन पर उड़ानें भी संचालित हो रही हैं। हालाँकि, टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।'