Update : आज दोपहर बाद आएगा जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र अमोल का पार्थिव शरीर, शाम को ग्वारीघाट में होगा अंतिम संस्कार - khabarupdateindia

खबरे

Update : आज दोपहर बाद आएगा जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र अमोल का पार्थिव शरीर, शाम को ग्वारीघाट में होगा अंतिम संस्कार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पदस्थ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक कुमार सक्सेना के दिवंगत पुत्र अमोल सक्सेना का पार्थिव शरीर सोमवार को दोपहर पश्चात नई दिल्ली से जबलपुर लाया जाएगा। यहां कलेक्टर बंगले में अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा शाम 5:00 बजे शुरू होगी तथा ग्वारीघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के परिवार में यह वज्रघात रविवार को हुआ। उनका बेटा अमोल सक्सेना दिल्ली में रहकर फिल्म इंडस्ट्रीज के करियर के लिए पढ़ाई वा ट्रेनिंग ले रहा था। गर्मी के प्रकोप के चलते वह हीट स्ट्रोक का शिकार हुआ। पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकीय परामर्श और दवा न मिल पाने के कारण उसकी हालत तेजी के साथ बिगड़ गई। लगातार उल्टियां हुई और अंततः अमोल की जान बचाई नहीं जा सकी। कलेक्टर दीपक सक्सेना के परिवार में जैसे ही यह खबर पहुंची, मातम का माहौल निर्मित हो गया। स्वयं कलेक्टर का भी बहुत बुरा हाल था और अमोल के माता-पिता तथा दादी की तबीयत कई बार बिगड़ते बिगड़ते चिकित्सकों ने कंट्रोल की है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के परिवार में अमोल के अलावा दीपक कुमार सक्सेना की मां गंगा देवी सक्सेना, पत्नी रचना सक्सेना तथा बेटी दर्शिम सक्सेना है। रविवार की शाम से ही जिले भर के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों, न्यायिक सेवा के अधिकारियों के अलावा उनसे व्यक्तिगत संबंध रखने वालों का तांता लगा रहा और पूरी रात जमावड़ा रहा। सोमवार को सुबह दिल्ली में अमोल के पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई है। दोपहर पश्चात उसका पार्थिव शरीर जबलपुर पहुंच जाएगा।