रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लसूडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा 14वीं मंजिल से कूद गई 13 year old girl committed suicide। घटना में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, ना ही पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट आदि ऐसा कोई साक्ष्य मौके से प्राप्त हुआ है। किशोरी स्कूल जाने के लिए घर से वैन का इंतजार कर रही थी और उसे उसका पिता भी छोड़ने के लिए आया हुआ था लेकिन न जाने स्कूल वन में बैठने की बजाय किशोरी पड़ोस की बहुमंजिला इमारत में जा पहुंची और 14वीं मंजिल से पहुंचकर उसने छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह सातवी कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह चौदहवीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा हैं या खुदकुशी पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतका 13 साल की है, जो नामी स्कूल में पढ़ती थी। लसूडिय़ा इलाके की डीबी सिटी निपानिया में रहने वाली अंजलि शर्मा एडवांस एकेडमी की कक्षा 7वीं की छात्रा थी। मामले में फिलहाल अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं। छात्रा के पिता शिपिंग कॉर्पोरेशन में अफसर है। बताया जा रहा है कि छात्रा सीसीटीवी फुटेज में लिफ्ट में चढ़ते हुए भी दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में ऊंची बिल्डिंग से छात्रा का कूदने का दो माह के भीतर यह दूसरा मामला है। दो माह पहले 16वीं मंजिल से बीटेक की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने कूदकर आत्महत्या की थी। आज फिर इसी तरह की एक घटना ने लसूडिया इलाके में सनसनी पैदा कर दी।