राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर स्थित फ़ैज़ मस्जिद एयरपोर्ट में नमाज की पाबंदी पर बच्चों ने हासिल किए इनाम - khabarupdateindia

खबरे

राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर स्थित फ़ैज़ मस्जिद एयरपोर्ट में नमाज की पाबंदी पर बच्चों ने हासिल किए इनाम


रफीक खान
इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है, ज्यादातर स्कूलों में भी समर वेकेशन का दौर है, बच्चों को अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण के लिए आमतौर पर यह वक्त बहुत ही मुनासिब समझा जाता है। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर स्थित फैज मस्जिद के जिम्मेदारों ने नमाज की पाबंदी का एक अजीमुश्शान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने वाले महमूद जमाली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नमाज की पाबंदी के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 08 साल से 21 साल तक के 71 बच्चों ने 31 दिन तक हिस्सेदारी की। नमाज की पाबंदी कार्यक्रम के जरिए नमाज को सही तरीके से अदा करने संबंधी हर बारीक चीज को प्रशिक्षकों द्वारा समझाया गया। प्रशिक्षण की उक्त अवधि और फाइनली ऑब्जरवेशन के माध्यम से 20 बच्चे पहले, 5 दूसरे और 6 बच्चे तीसरे नंबर पर मूल्यांकित किए गए। जनाब क़ाज़ी साहब ने सभी को ट्रॉफी और इनाम से नवाजा गया। इसके साथ ही नमाज की पाबंदी में हिस्सेदारी करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।