रफीक खान
सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी किस हद तक लापरवाही के नमूने पेश करते हैं कि सरकार को तक शर्मिंदा होना पड़ता है। इस बार एक ऐसा ही नजारा शहडोल जिले से सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के मुखिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। बाइक पर सीएमएचओ सिर्फ बनियान और चड्डी में बैठे हुए हैं। उनके साथ में दो युवक भी सवार है। बाइक कुछ दूर तक फर्राटे भरती है और उसके बाद वह तीनों गिर पड़ते हैं। यह वीडियो न सिर्फ जिले में बल्कि समूचे मध्य प्रदेश में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया को जो बयान सीएमएचओ द्वारा दिया जा रहा है, वह भी काफी हास्यसपद है। शहडोल जिले के सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा अपनी इस अवस्था को लेकर बता रहे हैं कि वह अपने घर में थे, तभी पड़ोस के गांव से सूचना आई कि किसी जहरीले जंतु ने किसी को काट लिया है और वह इलाज के लिए निकल पड़े। क्या वाकई में एक सरकारी अधिकारी की कर्मठता का यह जवाब विश्वास करने लायक है?? यह एक बड़ा सवाल है।