भेड़ाघाट में रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, एक साथ 4 मौतों से दहला रेल प्रबंधन - khabarupdateindia

खबरे

भेड़ाघाट में रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, एक साथ 4 मौतों से दहला रेल प्रबंधन



रफीक खान

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद न सिर्फ आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई बल्कि रेल प्रबंधन भी इस घटना से दहल गया। मौके पर रेल सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस, जिला पुलिस के अलावा मंडल रेल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर एक ही परिवार, एक साथ मिलकर आत्मघाती कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर हो गया?

बताया जाता है कि जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तथा जबलपुर से इटारसी रेल खंड पर स्थित भेड़ाघाट स्टेशन में ट्रेन से कटकर एक परिवार ने जान दे दी। मौत की वजह घरेलू कलह बताई जाती है। परिवार जबलपुर के सिहोरा का रहने वाला था। नरेश चंद्राकार ने पत्‍नी बच्‍चे समेत मौत को गले लगा लिया। परिवार में दुधमुंही समेत दो बेटियां थीं। नरेश रेलवे में ही ग्रुप डी में कर्मचारी था। जबलपुर रेल मंडल में साउथ क्षेत्र में पदस्थ चाबीमेन नरेंद्र चढ़ार 34 वर्ष ने अपनी पत्नी रीना 33 वर्ष और 6 साल की सान्वी और 11 माह की बेटी कसक के साथ ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।