The traveler fell into the river: बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के समीप अलकनंदा नदी में गिरी ट्रैवलर वैन, 12 की मौत, 14 गंभीर रूप से घायल, कराए गए अस्पताल में भर्ती - khabarupdateindia

खबरे

The traveler fell into the river: बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के समीप अलकनंदा नदी में गिरी ट्रैवलर वैन, 12 की मौत, 14 गंभीर रूप से घायल, कराए गए अस्पताल में भर्ती


रफीक खान
उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के समीप अलकनंदा नदी Alaknanda River में शनिवार को एक ट्रैवलर वैन अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल होना बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के समीप एक रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा था, जहां कार्यरत मजदूरों ने नदी में कूद कर लोगों की जान बचाने की कोशिश की लेकिन उनमें से भी कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ NDRF तथा एसडीआरएफ SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि Rudraprayag के पास बड़ा हादसा हो गया, यहां 26 यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा।फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रुद्रप्रयाग से कुछ पहले ये हादसा हुआ है। यहां वाहन सीधे गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जाकर समा गया। वाहन जैसे ही नीचे गिरा तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया। ट्रेवलर ड्राइवर की भी हालत काफी गंभीर है, इसलिए उसके द्वारा भी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है। घटना कैसे हुई, इस बात का भी खुलासा पूरी तरह से नहीं हो पाया है।