Ji
रफीक खान
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पुलिस ने एक व्यापारी की बेवजह पिटाई कर डाली। पुलिस ने उसे इतनी बेरहमी के साथ पीटा कि पल भर में ही सैकड़ो की तादाद में उसके समर्थन में भीड़ एकत्र हो गई और जमकर हंगामा किया गया। हंगामा के दौरान भी पुलिस ने टकराने से परहेज नहीं किया और वहां भी लाठियां भांजी। बाद में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एससी एक्ट की धाराओं के साथ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। व्यापारी की बेवजह हुई पिटाई को लेकर व्यापारी संगठन लामबंद हो रहे हैं।
बताया जाता है कि दुकान के सामने बैठकर किसी का इंतजार कर रहे व्यापारी की बेवजह पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट के बाद पुलिसवाले व्यापारी को अपने साथ थाने ले गए। पुलिस की गुंडागर्दी का यह मामला विदिशा के लटेरी के आनंदपुर का है। देर रात 11 बजे हुई घटना का वीडियो दूसरे दिन सामने आया है। व्यापारी सचिन शर्मा के यहां दादाजी की तेरहवीं का कार्यक्रम था। वे सभी काम होने के बाद अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। टेंट और बाकी सामान पैक करवा रहे थे, तभी आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौड़ दो आरक्षक के साथ पहुंचे। सचिन से पूछा कि यहां क्यों बैठे हो। सचिन ने कहा कि यहां मेरी दुकान है। सामान पैक हो रहा है, होते ही चला जाऊंगा। इतना सुनते ही पुलिस वालों ने व्यापारी पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद जबरन सचिन को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। कहां जाता है कि अब पुलिस तर्क दे रही है कि शहर में रामलीला चल रही थी। रात 11 बजे रामलीला में झगड़ा हो गया। लोगों को सड़क से हटाया और घर जाने की हिदायत दी। सचिन अपने साथियों के साथ सड़क पर खड़ा था। उसे भी घर जाने का कहा तो वह बहस करने लगा। सचिन ने विवाद किया तो पुलिस उसे थाने ले आई। कुछ देर बाद सचिन के परिवार के लोग थाने आकर बहस करने लगे। आरक्षक तखत सिंह के साथ धक्का मुक्की कर दी। पुलिस ने सचिन व अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। व्यापारी संगठन ने मामले की शिकायत पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दी है।
Home
Jabalpur
चौराहे पर पुलिस ने की व्यापारी की ताबड़तोड़ पिटाई, विरोध में एकत्र हुई भीड़ ने किया हंगामा, पुलिस ने उन पर भी भांजी लाठी, मुकदमा भी किया दर्ज