शराब की नशे में टुन्न TI ने फोड़े दर्जन भर से ज्यादा कारों के शीशे, वीडियो हुआ वायरल, आकाश एंक्लेव तिलहरी में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच - khabarupdateindia

खबरे

शराब की नशे में टुन्न TI ने फोड़े दर्जन भर से ज्यादा कारों के शीशे, वीडियो हुआ वायरल, आकाश एंक्लेव तिलहरी में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित आकाश एंक्लेव कॉलोनी तिलहरी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने एक बार फिर खाकी को दागदार कर दिया है। से ज्यादा कारों के कांच तोड़ दिए गए। यह काम किसी आसामाजिक तत्व या गुंडे-बदमाशों ने नहीं किया बल्कि एक थाना प्रभारी ने किया। संजय भलाभी नाम का यह थाना प्रभारी शराब के नशे में टुन्न था और उसने न सिर्फ कारों के कांच तोड़े बल्कि कॉलोनी निवासी लोगों से उलझ कर उन्हें धौंस दिखाते हुए धमकाने की भी कोशिश की। मामला पुलिस थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन फिलहाल थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है पू

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गोरा बाजार थानांतर्गत तिलहरी स्थित आकाश एंक्‍लेव में सोमवार की देर रात एक व्यक्ति हाथ में पत्थर लेकर एक के बाद एक लोगों की कारों के शीशे तोड़ रहा था। वो शराब के नशे में धुत रहा। लोग जब तक उसे पहचान पाते, तब तक वो कालोनी में रहने वालों की आधा दर्जन से अधिक कारों के शीशे तोड़ चुका था। दरअसल संबंधित व्यक्ति खुद को थानेदार बताते हुए लोगों को अपने ओहदे की धौंस दिखा रहा था। उसकी पहचान संजय भलावी के रूप में की गई, जो कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ है। उसका आकाश एंक्‍लेव में ही मकान है, जहां वो आया हुआ है। चौरई टीआइ संजय भलावी को अपने साथ थाने ले गए। कहां जाता है कि टी संजय भलावी पहले भी कॉलोनी निवासी लोगों से उलझ चुका है और विवाद कर चुका है। इस बार लोग कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करवाना चाह रहे हैं। हालांकि आरोपी पुलिस का अधिकारी है इसलिए लोगों में डर भी बना हुआ है।