The Burning Bus : हरियाणा के नूह में बस में आग, 8 लोग जिंदा जले, दो दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे, मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात हादसा - khabarupdateindia

खबरे

The Burning Bus : हरियाणा के नूह में बस में आग, 8 लोग जिंदा जले, दो दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे, मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात हादसा


रफीक खान
तावडू उप मंडल की सीमा से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर नूह के समीप शुक्रवार तथा शनिवार की दरमियानी रात में एक बस में आग लग गई। घटना में बस में सवार 8 लोग जिंदा जल गए। बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह झुलस गए। इन सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। सभी को स्थानीय तथा दिल्ली की अस्पतालों में इलाज प्रदान किया जा रहा है। घटना कैसे हुई? इसका स्पष्ट कारण फिलहाल पुलिस के अनुसार सामने नहीं आया है लेकिन प्रारंभिक पड़ताल और पूछताछ के बाद कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से गुजर रही बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं, जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। पीड़ित श्रद्धालुओ के अनुसार शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। बस में 60 लोग सवार थे। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे, जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। शुक्रवार-शनिवार की रात जब सभी दर्शन कर वापस लौट रहे थे। देर रात डेढ़ बजे के करीब बस में आग की लपटें दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी हुई थीं। किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की घटना के बाद मौके पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण साबिर, नसीम, साजिद, एहसान, सलीम भाईजान और उनके साथियों ने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी। इसके बाद बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने में काफी देर हो गई थी, जिसके कारण समय पर आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में आग से प्रभावित लोगों को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पतालों के लिए रवाना किया गया। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।