कानून की ट्रेनिंग छोड़ रेस्टोरेंट पहुंच गए TI साहिबान, जीप लुढ़की तो कुचल गया सफाई कर्मी, SP ने कर दिया दोनों को सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

कानून की ट्रेनिंग छोड़ रेस्टोरेंट पहुंच गए TI साहिबान, जीप लुढ़की तो कुचल गया सफाई कर्मी, SP ने कर दिया दोनों को सस्पेंड

रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पदस्थ दो टी साहिबान गए तो कानून की ट्रेनिंग लेने के लिए थे लेकिन बीच में उनका मन हुआ तो वह खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट जा पहुंचे। रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद वापस लौटते वक्त अचानक से उनका वाहन लुढ़क गया और उसकी चपेट में एक सफाई कर्मचारी आ गया। सफाई कर्मचारी को शरीर में गंभीर चोटे पहुंची है। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है। इस घटना तथा दोनों TI के रेस्टोरेंट पहुंचने की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी तक पहुंची, उन्होंने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि देश में एक जुलाई से नए कानून लागू होने जा रहे हैं। जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद दोनों थाना प्रभारी रेस्टोरेंट भोजन करने पहुंचे थे। शाम करीब 6:00 बजे महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह भोजन करने के बाद रेस्टोरेंट के बाहर आए और स्कॉर्पियो में बैठ गए। उन्होंने ड्राइवर को देवरी टीआई रोहित डोंगरे को बुलाने भेज दिया। इसी बीच, ढलान पर खड़ी यह स्कॉर्पियो अचानक लुढ़कने लगी और आनंद सिंह ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे थे तो वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए। इधर, गाड़ी ने स्पीड पकड़ ली और चंद मीटर आगे सफाई कर रहे एक कर्मचारी प्रदीप वाल्मीकि पर चढ़ गई। इसके बाद वह आगे किसी पेड़ या खंबे से टकराकर रुक गई। थाना प्रभारी तुरंत गाड़ी से उतरे। उन्होंने घायल प्रदीप को उठाया और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।