रीवा सोहागी घाटी NH- 30 पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, लगी भीषण आग, कूद कर जान बचाने के चक्कर में ड्राइवर की मौत - khabarupdateindia

खबरे

रीवा सोहागी घाटी NH- 30 पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, लगी भीषण आग, कूद कर जान बचाने के चक्कर में ड्राइवर की मौत


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत सोहागी घाटी NH 30 पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसका डीजल टैंक फटा और ट्रक में आग लग गई। ट्रक धू धू कर जल उठा। ट्रक से कूद कर जान बचाने के चक्कर चालक की मौत होने की खबर है। हालांकि ट्रक में और कितने सवार थे, जो निकलने में कामयाब हुए या नहीं, या फिर किसी काल का शिकार हुए? यह सब स्पष्ट नहीं हो सका है। सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन रोक दिया गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। सुहागी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद जांच की जा रही है। ट्रक कहां से आ रहा था, उसमें क्या लदा हुआ था, ट्रक का नंबर क्या था? आदि कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।