रफीक खान
प्रेगनेंसी के दौरान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान द्वारा लिखी गई किताब का बवाल अब हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान करीना कपूर खान को नोटिस जारी कर दिया है। इस किताब के टाइटल को लेकर कोर्ट में लगाई गई याचिका में ऑनलाइन किताब को बेचने वाले विक्रेता; बुक के पब्लिसर व प्रिंटर अमेजन एवं जगरनाट को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।। किताब का टाइटल एक धर्म विशेष की भावनाओं को सीधे तौर पर आहत कर रहा है, जिसे लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि याचिका अधिवक्ता क्रिस्टोफर एंथोनी द्वारा 2022 में दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि करीना कपूर खान ने अपने प्रेगनेंसी के अनुभवों पर एक किताब लिखी थी, जिसका शीर्षक करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाईबिल रखा गया था।एक्ट्रेस ने किताब को बताया था तीसरा बच्चा; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की बेंच ने किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनाट बुक्स से भी जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।