रफीक खान
कर्नाटक राज्य में JDS के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को पुलिस ने शनिवार की शाम दबोच लिया है। राज्य पुलिस द्वारा गठित सीट ने यह कार्रवाई करते हुए रेवन्ना को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि हजारों की तादाद में वीडियो क्लिपिंग और अश्लील फोटो उजागर होने के बाद यौन उत्पीड़न के मामले में उलझे प्रज्वल रेवन्ना के पिता पर अपहरण करने का आरोप है। फिलहाल एसआईटी ने इस संबंध में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। प्रज्वल रेवन्ना पहले ही विदेश भाग चुका है।
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि बंगलूरू के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी के अधिकारियों के साथ शनिवार को ही मुख्यंमत्री सिद्धारमैया ने बैठक की थी और अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा कर तत्काल एक्शन लेने को कहा था। बैठक में CM को बताया गया था कि प्रज्ज्वल के खिलाफ सीबीआई ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है।मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बैठक में प्रज्ज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। बैठक में एसआईटी के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। एसआईटी ने कहा कि जैसे ही प्रज्ज्वल के एयरपोर्ट पहुंचने की जानकारी मिलेगी, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआईटी ने सीबीआई से अनुरोध किया है कि इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए। जांच टीम ने उम्मीद जताई कि हासन सांसद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद उनके ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल हो सकती है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि प्रज्ज्वल को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही इस मामले शामिल लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त एक्शन हो।