रफीक खान
रक्षा नगर रांझी में रहने वाले शिक्षक बलवंत सिंह आर्मो अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। माता-पिता से मिलकर वह लौटे भी नहीं थे तो पता चला कि उनके घर का ताला टूट गया है और लाखों रुपए की चोरी हो गई है। पड़ोसी खुमान सिंह बघेल से जानकारी मिलने के बाद परिजन फौरन जबलपुर वापस लौटे और उन्होंने पूरे घर का जायजा लिया। पता चला कि मुख्य द्वार का लोहे का कुंदा तोड़कर चोरों ने घर से ₹25000 नगद के 7 सोने की अंगूठियां, सोने के तीन हार, सोने के 10 कंगन, चांदी की 20 जोड़ी बिछिया, सोने की तीन जोड़ी झुमकी, चांदी की तीन जोड़ी छोटी, दो सोने के मंगलसूत्र समेत करीब 30 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण उड़ा दिए हैं। रांझी पुलिस ने शिक्षक से लिखित शिकायत लेकर पतासाजी शुरू कर दी है।