लॉर्डगंज इलाके में तिमांजिला दुकान और मकानो में लगी भीषण आग, लोगों ने दूसरी छतों से कूद कर बचाई अपनी जान, लाखों रुपए के बैग, ज्वैलरी वा कपड़े आदि स्वाहा - khabarupdateindia

खबरे

लॉर्डगंज इलाके में तिमांजिला दुकान और मकानो में लगी भीषण आग, लोगों ने दूसरी छतों से कूद कर बचाई अपनी जान, लाखों रुपए के बैग, ज्वैलरी वा कपड़े आदि स्वाहा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित लॉर्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉर्डगंज चौराहे से सुपर मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित तीन दुकान और मकानो में रविवार को सुबह करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही क्षणों में आग की लपटों ने तिमांजिल भवन को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया और फिर आजू-बाजू के मकान भी उसकी जद में आ गए। इस तरह तीन दुकान और तीन मकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने एक दूसरे की छतों पर कूदते फांदते हुए अपनी जान बचाई। जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 40 से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने आग को नियंत्रित करने का कार्य किया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लॉर्डगंज चौराहे से मालवीया चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर सुपर मार्केट के पहले बैग तथा लेडिस वेयर की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग की शुरुआत हुई। इसके ही बाजू से मेंस वियर की दुकान थी और एक दुकान बेनटेक्स ज्वेलरी की थी, तीनों दुकानों में आग भड़कते हुए तीसरी मंजिल को भी चीरते हुए आसमान छूने को बेताब थी। आग की लपटों की आहट जैसे ही दुकानों के ऊपर रह रहे लोगों को मिली, उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। संयोगवश यहां एक मकान से दूसरा मकान जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को एक दूसरे की छत पर भागने में आसानी रही। अग्नि दुर्घटना में लाखों रुपए की क्षति अनुमानित है। हालांकि अभी आकलन नहीं किया जा सका है। यह भी कहा जा रहा है कि आग को बुझाने के संपूर्ण प्रयास के बाद जब दमकल गाड़ियां लौट तो गई लेकिन दो बार पुन: आग भड़की। जिससे फिर दमकल गाड़ियों को लौटकर आग को बुझाना पड़ा। पुलिस तथा फायर अमला अग्नि दुर्घटना का स्पष्ट कारण भी पता लग रहा है।