रफीक खान
ग्वालियर नरेश, केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली की एम्स अस्पताल में निधन हो गया। माताजी माधवी राजे लंबे समय से बीमार थी और पिछले माह ही उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इस दौरान चुनाव कार्य को बीच में ही छोड़कर ज्योतिरादित्य को भी जाना पड़ा था। निधन की खबर के बाद बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता उनसे मिलने के लिए पहुंच गए और यह सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। माधवी राजे का अंतिम संस्कार गुरुवार को अम्मा महाराज की छतरी के पास किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर में पूरी तैयारी कर ली गई है।
कहा जाता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया ने आज सुबह 9.28 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। माधवी राजे सिंधिया के कोरोना काल से ही बीमार होने की खबरें आ रही थी। पिछले दो माह से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। पांच मई को उनकी हालत अत्यधिक बिगड़ने की सूचना मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुंगावली में चुनावी सभा के बाद दिल्ली रवाना हो गये। सिंधिया परिवार माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को दिल्ली से ग्वालियर ला रहे है। यहां महल में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। गुरुवार को सुबह 10.45 पर राजमाता की पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर एयरपोर्ट से 11.45 पर रानी महल लाई जाएगी। रानीमहल में ही राजमाता की पार्थिव देह 12.30 से 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी और फिर 2.30-3.00 बजे तक अंतिम यात्रा की तैयारी होगी और 3.30 बजे अंतिम यात्रा छत्री परिसर के लिए बायरोड निकलेगी।थीम रोड पर स्थित अम्मा महाराज की छतरी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की समाधि हैं। इसी स्थान पर मां-बेटे का अंतिम संस्कार हुआ था। माधवी राजे सिंधिया भी एक शाही परिवार से आती हैं। माधवी राजे सिंधिया के दादा जु्द्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। माधवी राजे सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वर्गीय पिता माधवराव सिंधिया ने 1966 में माधवी राजे सिंधिया से शादी की थी। अंतिम संस्कार में नेपाल नरेश, कश्मीर का राज घराना और बडोदरा का शाही परिवार आएगा। चुनाव की व्यस्तता की वजह से पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय नेता दिल्ली में ही श्रद्धांजलि देंगे ।
Home
National
Politics
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी का निधन, कल अम्मा महाराज की छत्तरी के पास होगा अंतिम संस्कार