रफीक खान
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की प्रिंसिपल बेंच जबलपुर में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव 13 मई 2024 सोमवार को हुए। सुबह 10:30 बजे से लेकर मतदान शाम को 5:00 बजे तक चलता रहा और इसके कुछ देर बाद अध्यक्ष पद के लिए डाले गए मतों की गणना भी कर ली गई। रात करीब 10:30 बजे अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त मतों की गणना करने के उपरांत परिणाम को अंतिम रूप दे दिया गया। इस परिणाम के मुताबिक धन्य कुमार जैन और हाई कोर्ट परिसर में डीके जैन के नाम से पहचाने जाने वाले अधिवक्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तथा निर्वात हो रहे अध्यक्ष संजय वर्मा को 353 वोटो से हरा दिया। डीके जैन को कुल 772 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी संजय वर्मा को 419 मतों से संतोष करना पड़ा है। अब मंगलवार यानी कि 14 मई 2024 को सुबह 10:30 बजे से सचिव पद की मतगणना शुरू होगी और इसके बाद निर्वाचन अधिकारी दिनेश उपाध्याय के निर्देश अनुसार सिलसिले बार अन्य पदों की मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाते रहेंगे। अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त मतों की जानकारी समाचार के साथ संलग्न इमेज में देखी जा सकती है।