हरियाणा में राजनीतिक हृदय परिवर्तन: BJP को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायक हुए कांग्रेस के साथ, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग - khabarupdateindia

खबरे

हरियाणा में राजनीतिक हृदय परिवर्तन: BJP को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायक हुए कांग्रेस के साथ, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग



रफीक खान
आजकल राजनीतिक हृदय परिवर्तन आम हो चला है। शायद ही कोई दिन बीतता होगा, जब राजनीतिक पार्टियों से तलाक लेकर दूसरों की गोद में बैठने का समाचार ना सामने आता हो। वह भी एक दो नहीं अब तो सैकड़ो की तादाद में यह सब देखने को मिल रहा है। मगंलवार को ऐसा ही कुछ हरियाणा में हुआ, जहां अब तक भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों का हृदय परिवर्तन हुआ और अब उन्होंने कांग्रेस के साथ रहने का फैसला कर लिया है। बाकायदा एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में इसका ऐलान किया गया और हरियाणा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि ये निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन हैं। 7 मई को जब देश में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा था, तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर गोलन ने कहा, बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे। नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा, हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं। हरियाणा में कुछ दिन पहले नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और फिलहाल 88 विधायक हैं। उधर इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ''जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अब बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है, इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करके विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए। बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है।