CMO है या स्कूल का बच्चा? ऑफिस से "गोल" मारकर अपने सहकर्मियों संग "फॉरेन टूर", कलेक्टर ने लिया संज्ञान एसडीएम को भेजा दफ्तर - khabarupdateindia

खबरे

CMO है या स्कूल का बच्चा? ऑफिस से "गोल" मारकर अपने सहकर्मियों संग "फॉरेन टूर", कलेक्टर ने लिया संज्ञान एसडीएम को भेजा दफ्तर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिला अंतर्गत एक नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी CMO अपने सहकर्मियों के साथ कार्यालय से गोल मारकर फॉरेन टूर पर निकल गए हैं। दिलचस्प और गंभीर बात यह है कि सीएमओ ने खुद की तबीयत खराब होने का बहाना करने वाली एक एप्लीकेशन अटेंडेंस रजिस्टर में रख दी है। बचाव की खातिर अपनाए इस तरीके को सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी कितना पसंद करेंगे? यह तो वक्त बताएगा लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्तर के किसी शासकीय लोक सेवक द्वारा किया गया यह कृत्य बड़ा बचकाना सा लग रहा है। कटनी कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लेकर एक एसडीएम को नगर परिषद कार्यालय पहुंचा कर जांच कराई और प्रतिवेदन भी ले लिया है।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सीएमओ सोशल मीडिया पर ट्रैवल बैग के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। उनकी जीपीएस लोकेशन से स्पष्ट हो जाएगा कि वह कौन से अस्पताल में भर्ती हैं? कटनी कलेक्टर ने बरही नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामशिरोमणि त्रिपाठी, सहायक ग्रेड-2 लेखापाल रमेश तोमर और सहायक ग्रेड-3 स्थापना शाखा तीरथ चतुर्वेदी के संबंध में बिना अनुमति के अवकाश, मुख्यालय से बाहर रहने के मामले की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ SDM को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा था। जिस पर विजयराघवगढ़ एसडीएम ने प्रतिवेदन में बताया कि मुख्य नगर पालिक अधिकारी सहित सहायक ग्रेड-2 लेखापाल और सहायक ग्रेड-3 कार्यालय से अनुपस्थित हैं। उपस्थिति रजिस्टर में सीएमओ बरही के आकस्मिक अवकाश का आवेदन नगर परिषद बरही के अध्यक्ष के नाम से संशोधित पाया गया है। रमेश कुमार तोमर और तीरथ चतुर्वेदी के आवेदन भी उपस्थिति रजिस्टर मे रखे पाए गए लेकिन कोई भी अवकाश आवेदन जांच के दौरान स्वीकृत होना नहीं पाया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त को भेजे कार्रवाई प्रस्ताव पत्र में यह उल्लेख किया है कि वर्तमान मे लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से जिले में अवकाश के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित किए है।