रफीक खान
एक साथ आठ लोगों की हत्या अपने आप में सनसनीखेज है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में यह वारदात घटित हुई है, जहां परिवार के नौजवान मुखिया ने अपनी पत्नी, मां, भाई, भाभी, बहन, भतीजे और दो भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद फांसी के फंदे पर झूल गया और अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर दी। घटना के पीछे कारण क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। पूरे इलाके में इस दिल दहला देने वाली घटना के चलते सन्नाटा सा छाया हुआ है। पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिले की अंतिम सीमा पर करीब 150 km दूर बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में मंगलवार तथा बुधवार की दरमियानी रात 2:00 से 3:00 बजे के बीच की यह घटना है। घटना को परिवार के 26 वर्षीय मुखिया दिनेश सरयाम ने अंजाम दिया। माहुलझिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे गांव को सील कर दिया। बताया जाता है कि हत्या करने वाले युवक दिनेश की 21 मई को ही शादी हुई थी। घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। कहा जाता है कि मृतकों में पत्नी के साथ ही 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजा, 4 वर्षीय व डेढ़ वर्षीय दो भतीजियां शामिल हैं। बताया जाता है कि आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को और इसके बाद मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे व भतीजियों को मारा। आरोपित के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात भी सामने आ रही है। आरोपित ने भाई के एक बच्चे पर भी हमला किया था, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और पुलिस को जानकारी दी। जिंदा बच गए भतीजे से ही पुलिस को उम्मीद है कि घटना के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां और हाथ लगेगी। शवों को पोस्टमार्टम करने की व्यवस्था भी की जा रही है।