रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पर दो करोड रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। यह आरोप एक बिजनेसमैन ने लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री तथा पुलिस कमिश्नर सहित कई अन्य को लिखित शिकायतें भेजी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने किसी और व्यक्ति के पीएनबी PNB फाइनेंस लिमिटेड के लोन सैंक्शन लेटर में काट छांट कर फर्जीबाड़ा किया है। मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इंदौर बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल के खिलाफ इंदौर के ही एक बिजनेसमैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में जयश नाम के बिजनेसमैन ने लिखा है कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल द्वारा प्रॉपर्टी में आवश्यकता होने पर 2 करोड़ रुपए लिए गए थे। आरोपियों ने किसी और व्यक्ति के PNB फायनेंस लिमिटेड के लोन सैंक्शन लेटर में काट छाट कर फर्जीवाड़ा किया। आरोपी बिजनेसमैन को शासन, पुलिस प्रशासन जेब में होना और सरकार अपनी होना बताकर डराते धमकाते रहे। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, शिकायत को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर जांच करने की बात कह रहे हैं। जांच के बाद इस शिकायत की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।