रफीक खान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार वोटिंग के चलते कई मजाकिया अंदाज भी सामने आ रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व पर आम लोग नहीं बल्कि खास लोग कुछ ज्यादा ही इस मूड में नजर आए रहे हैं। जबलपुर में कुछ भाजपा नेताओं द्वारा मतदान करते हुए वीडियो बनाए गए और फिर वायरल किए। अब तीसरे चरण के दौरान राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी BJP के नेता तथा जिला पंचायत के सदस्य विनय मेहर Vinay Mehar द्वारा यह कारनामा पेश किया गया है। भाजपा नेता ने तो सारी हदों को पार करते हुए अपने बच्चों के जरिए ईवीएम मशीन पर वोट डलवाया। चूंकि मामला सत्तासीन पार्टी के नेता से जुड़ा हुआ था सो मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित पूरी की पूरी पुलिस पार्टी खामोश तमाशा देखती रही। इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने अपने मासूम बेटे से वोटिंग करवाने वाला यह वीडियो फेसबुक तथा सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। यह जानकारी जब कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करवाई तथा पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 7 मई 2024 को राजधानी भोपाल की सीट पर हुए मतदान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने ना सिर्फ मतदान की गोपनीयता भंग की है बल्कि ईवीएम को बच्चों का खिलौना बना दिया, भाजपा के जिला पंचायत सदस्य द्वारा नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने सामने आने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एसडीएम को जाँच के आदेश दिए और एसडीएम की जाँच रिपोर्ट के बाद भाजपा नेता पर FIR करा दी। भोपाल लोकसभा सीट के लिए 7 मई को मतदान हुआ था उसका एक वीडियो वायरल है जिसमें एक बच्चा वोट डालता दिख रहा है, कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने इसे अपने X एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा – भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी? इस मामले में कलेक्टर भोपाल ने एसडीएम बैरसिया को जांच सौपी थी। जांच के बाद जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर बैरसिया थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस मामले मे लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच कर दिया गया है।
Home
Madhya Pradesh
BJP नेता तथा जिला पंचायत सदस्य ने बच्चे से डलवाया EVM में वोट, कलेक्टर ने दर्ज कराई FIR, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी हुई सस्पेंड