भाजपा नेता ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को लातों से बुरी तरह पीटा, माफी मांगने पर भी नहीं आया तरस, गंदी-गंदी गालियों की भी बौछार - khabarupdateindia

खबरे

भाजपा नेता ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को लातों से बुरी तरह पीटा, माफी मांगने पर भी नहीं आया तरस, गंदी-गंदी गालियों की भी बौछार









रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरेला थाना अंतर्गत निवासी भाजपा नेता अजय दुबे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया तथा इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता अपने कुछ साथियों के साथ देर रात फुटपाथ पर सो रहे एक युवक पर लातों की बरसात कर रहे हैं। बुरी तरह से युवक को लातों से पीटा जा रहा है और गंदी-गंदी गालियां दी जाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भाजपा नेता की गुंडई पर तीखी टिपानिया की है तथा भाजपा नेता की क्षेत्रीय विधायक सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो को भी वायरल किया जा रहा है। उधर कांग्रेस ने पुलिस तक भी यह वीडियो पहुंचा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच में लग रहे समय के पीछे कांग्रेस सत्ता का दबाव कारण बता रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि यह वीडियो बरेला थाना अंतर्गत गौर सालीवाडा का है। पीड़ित युवक शराब के नशे में मंदिर के फुटपाथ पर जाकर सो गया था। तभी भाजपा नेता अजय दुबे अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए युवक के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, भाजपा नेता जब युवक के साथ मारपीट कर रहे थे, उस दौरान उनका एक साथी वीडियो भी बना रहा था। मामले को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि अगर 18 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है, तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर, पुलिस अधिकारी ने भी संज्ञान ले लिया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंड़े का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।  ऐसा कहा जा रहा है कि जब तक अजय दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं की जाएगी तब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाएगा।