रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक लेडी डॉक्टर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवस का शिकार बनाया गया। लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना एक बार नहीं, अनेक बार घटित हुई। दरअसल आरोपी भी डॉक्टर है और लेडी डॉक्टर का दोस्त रहा है। वह वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी ने लेडी डॉक्टर को शादी का झांसा देते हुए अनेक बार जयपुर बुलाया। पुलिस ने लेडी डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पीड़िता भोपाल की रहने वाली है। महिला चिकित्सक और आरोपी की मुलाकात पिछले साल जनवरी में दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस में हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों ने एक-दूसरे से शादी की बात तय की। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस साल अप्रैल में आरोपी ने महिला चिकित्सक से शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल स्थित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मुलाकात पिछले साल जयपुर के चिकित्सक डॉ. दर्शन कुमार से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। दर्शन ने पीड़िता को जयपुर बुलाया। जयपुर में एसएमएस अस्पताल के निकट स्थित घर में शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। उसके बाद कई बार दुष्कर्म किया गया।