ऐसी हैवानियत : उधारी नहीं चुका पाया तो नंगा करके लटका दी प्राइवेट पार्ट से ईंट, वेल्डिंग मशीन और बॉयलर से झुलसाया बदन - khabarupdateindia

खबरे

ऐसी हैवानियत : उधारी नहीं चुका पाया तो नंगा करके लटका दी प्राइवेट पार्ट से ईंट, वेल्डिंग मशीन और बॉयलर से झुलसाया बदन



रफीक खान
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हैवानियत थी सारी हदें पार होती नजर आ रही है। वीडियो में एक स्कूली छात्र को बुरी तरह से न सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि
उस पर जानलेवा हमले भी किए जा रहे हैं। उधार पैसे देने वालों ने इस छात्रा को एक कमरे में बंद किया और उसके कपड़े उतरवा कर नग्न अवस्था में मारपीट की। उसके प्राइवेट पार्ट से ईंट लटका दी और उसे वेल्डिंग मशीन और बॉयलर के जरिए जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई। जिसके चलते उसका पूरा बदन झुलस गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी सच्चाई का पता नहीं चल पाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि इटावा का रहने वाला छात्र कानपुर में रहकर कोचिंग कर रहा था। शहर के काकादेव इलाके में कुछ गुंडों ने छात्र से रुपयों की वसूली करने के लिए एक कमरे में बंद करके बुरी तरह लात-घूसों से पीटा. इतना ही नहीं, जब उन दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र को नंगा कर प्राइवेट पार्ट से ईंट बंधवाकर जबरदस्ती खड़ा किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र को इतना पीटने और टॉर्चर करने के बाद उसे वेल्डिंग मशीन से जलाने की कोशिश भी की गई। दिखाई दे रहा है कि छात्र को घूसों से पीटा गया और उसके साथ गाली गलौज की गई। सीने पर चढ़कर लातें मारी गईं, इस बीच छात्र हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि भैया पैसा दे देंगे, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।