रफीक खान मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पदस्थ कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को न सिर्फ लुटेरे 11 निजी स्कूलों के पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने का काम किया बल्कि लुटेरे स्कूलों की फीस का निर्धारण भी कर दिया। तमाम तरह की गणना के बाद समिति द्वारा फीस का जो निर्धारण किया गया है, उसमें बड़ा अंतर सामने आ रहा है और अभिभावकों को फीस में बड़ी छूट मिलने वाली है। अभिभावकों को न्यूनतम ₹15000 से लेकर ₹30000 तक की फीस में कमी मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 25 से 40% स्कूल की शिक्षा सस्ती हो जाएगी।
O
OoOooOOOoOOOo