STF का ASI एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, सर्किट हाउस में हो रही सघन पूछताछ - khabarupdateindia

खबरे

STF का ASI एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, सर्किट हाउस में हो रही सघन पूछताछ


रफीक खान
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने गुरुवार की रात एसटीएफ STF के एएसआई ASI निसार अली को₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एएसआई निसार अली रिश्वत की यह रकम दमोह नाका स्थित पेट्रोल पंप के पास ले रहा था। एएसआई निसार अली ने यह रिश्वत बैंक के एक लोन में मालूम हुए फर्जी दस्तावेजों की जांच को निपटाने के नाम पर मांगी थी। आवेदक शिकायतकर्ता द्वारा की गई लिखित शिकायत के तहत प्रारंभिक जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा लेनदेन वाले स्थल पर दाबिश दी गई। गिरफ्तारी के बाद एएसआई निसार अली को सर्किट हाउस नंबर दो ले जाया गया। जहां उससे अभी भी सघन पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मोहम्मद जावेद निवासी गोहलपुर धोबियाना मोहल्ला को बैंक से लोन लेने और न चुकाने तथा बैंक फ्रॉड करने के मामले को निपटाने के बदले में 1 लाख कि रिश्वत की माँग की थी। लेन देन का मामल तय होने के बाद घूस की रकम लेने के लिए दमोह नाका स्थित पेट्रोल पम्प के निकट बुलाया। जैसे ही 1 लाख की राशि एएसआई निसार अली ने हाथों में ली वैसे ही मौके पर मौजूद लोकायुक्त दल ने निसार को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही को सर्किट हाउस नंबर 2 मे अंजाम दिया गया। ज्ञात है की एसपी लोकायुक्त संजय साहू के पास दिनांक 27 मार्च को प्रार्थी मोहम्मद जावेद ने लिखित शिकायत दी थी। उसी तारतम्य मे 4 अप्रैल को डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक कमल उइके एवं ट्रैप दल के अन्य 7 सदस्यों ने कार्यवाइ को अंजाम दिया। लोकायुक्त पुलिस अपनी गिरफ्त में आए एएसआई की गतिविधियों का और भी चिट्ठा पता लगाने में जुट गई है।