रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित खजरी खिरिया बाईपास पर शमीम कबाड़ी के गोदाम में गुरुवार को हुए धमाके के बाद रविवार को प्रशासन तथा नगर निगम की टीम ने वहां पहुंचकर उसके दफ्तर व सामने के स्ट्रक्चर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जांच के लिए SIT का भी गठन कर दिया गया है। पुलिस फरार शमीम कबाड़ी को तलाशने के लिए उसे पर जल्द ही इनाम घोषित करने की भी तैयारी कर रही है। इसके अलावा शमीम कबाड़ी से संपर्क रखने वाले तथा कारोबार में गुप्त रूप से पार्टनर बन लोगों का भी पता लग रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को शमीम कबाड़ी के खजूरी खारिया स्थित कबड़खाने में जोरदार धमाके हुए पुलिस के मुताबिक उसमें दो लोगों की जान गई है। जिस पर शमीम कबाड़ी बेटे फहीम कबाड़ी तथा पार्टनर सुल्तान अली पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फहीम तथा सुल्तान को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फिलहाल दोनों 1 मई तक की रिमांड पर है। धमाके के बाद केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियां भी सक्रिय हुई और उन्होंने अपने स्तर पर जांच की एनआईए, एटीएस, मिलिट्री इंटेलिजेंस तथा एनएसजी अपने-अपने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश करेंगे। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जिसमें सीएसपी तथा टीआई शामिल है। इस एसआईटी की जांच करवाई का सुपरविजन पुलिस अधीक्षक SP करेंगे। उधर प्रशासन व नगर निगम का अमला रविवार को रजा मेटल इंडस्ट्रीज पहुंचा और वहां बने ऑफिस तथा सामने के स्ट्रक्चर को जमीनदोज कर दिया गया। इसके पूर्व शमीम कबाड़ी के घर तथा उसके भाई सलीम के घर भी बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है। सलीम कबड्डी के यहां तोड़फोड़ के दौरान विधायक लखन घनघोरिया द्वारा तीव्र विरोध किया गया था।