रफीक खान
गुरुवार को खजरी खिरिया बाईपास स्थित रजा मैटल इंडस्ट्रीज में हुए धमाके के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आए हिस्ट्रीशीटर शमीम कबड्डी के घर शुक्रवार को बुलडोजर पहुंच गया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अधारताल आनंद नगर बस स्टॉप के समीप स्थित उसके करीब 3 करोड रुपए से अधिक कीमत वाले मकान को ध्वस्त कर दिया गया। बड़े धमाके और व्यापक पैमाने पर कबाड़ गोदाम में आपत्तिजनक सामग्री का पता लगने के बाद प्रशासन ने सख्ती का रूप अख्तियार कर लिया है।
इस पूरे मामले में आईजी अनिल सिंह कुशवाहा तथा डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी शुक्रवार को सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे और उसके अन्य ठिकानों का भी जायजा लिया। तत्पश्चात कार्रवाई की कार्य योजना तैयार की गई और बुलडोजर पहुंचा कर इमारत को ध्वस्त करने का अभियान शुरू कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि इलाके में शमीम कबड्डी की और भी जो मकान है वहां की भी जांच पड़ताल कार्यवाही की जाना है। उधर स्क्रैप गोदाम में एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और उसने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।