सबके सामने कर दिया BJP सांसद ने महिला को "किस", नेता, कार्यकर्ता व अन्य समर्थक देखते रह गए - khabarupdateindia

खबरे

सबके सामने कर दिया BJP सांसद ने महिला को "किस", नेता, कार्यकर्ता व अन्य समर्थक देखते रह गए



रफीक खान
सियासत में न जाने कितने प्रकार के रंग होते हैं और सियासी आदमी कहां क्या कर बैठे? कोई भरोसा नहीं है। पश्चिम बंगाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। भाजपा सांसद द्वारा एक महिला का "किस" लिए जाने वाला वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा भी इस घटनाक्रम को लेकर सकते में है लेकिन ऐन लोकसभा चुनाव के वक्त ना उससे लीलते बन रहा है ना उगलते। हालांकि पार्टी मुख्यालय से भाजपा सांसद को कारण बताओं नोटिस दिए जाने की खबर भी मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि राजनीति में मौजूद अश्लील और ठरकी नेताओं के किस्से हमेशा सुर्खियां बनते रहे हैं। अब एक मामला पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर से सामने आया है, यहां के भाजपाई सांसद और उम्मीदवार खगेन मुर्मू चुनाव प्रचार करने जाते हैं और सबके सामने महिला को 'किस' करते हैं। अब इस घटना का वीडियो विपक्ष द्वारा वायरल कर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। भाजपा सांसद भी इस आरोप के जवाब में कुछ कहने की बजाय बचते नजर आ रहे हैं।