रफीक खान
नव गठित मैहर जिले में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक ASI का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। खासतौर से मैहर तथा सतना जिले में यह वीडियो चर्चाओं में है। वीडियो में एएसआई सुशील कुमार अहिरवार एक कार्यक्रम के दौरान महिला डांसर के साथ शराब की नशे में चूर होकर जमकर ठुमके लगा रहे हैं। वर्दी में इस तरह के कृत्य का वीडियो जब पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही शिकायत मिली कि एएसआई इस तरह की हरकतों का आदी है, जिससे उसके विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ASI सुशील कुमार अहिरवार का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ASI सारी मर्यादाओं को भूलकर महिला डांसर के साथ पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस पहनकर डांस कर रहे हैं। ASI ने जिस वक्त यह डांस किया, वे अपनी पिस्टल भी कमर में खोंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ ASI सुशील कुमार अहिरवार रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां एक कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर आधी रात को डांस किया। आरोप है कि ASI शराब के नशे में धुत्त होकर खूब ठुमके लगा रहे थे।
Home
Madhya Pradesh
"नचनिया" के साथ खूब ठुमके लगाए वर्दी पहने ASI ने, वीडियो वायरल होने के बाद SP ने किया सस्पेंड, विभागीय जांच DE के भी निर्देश