कल वोटिंग हुई, आज हो गई मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था एम्स में - khabarupdateindia

खबरे

कल वोटिंग हुई, आज हो गई मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था एम्स में



रफीक खान 

त्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल यानी कि 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रथम चरण के तहत मतदान हुआ था। यहां के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया लेकिन इस बीच बुरी खबर यह है कि मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने पर भाजपा प्रत्याशी को उपचार के लिए दिल्ली स्थित ऑल इंडिया मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट AIMS ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश के निधन की पुष्टि मुरादाबाद शहर से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने की है। कल मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस खबर के बाद मुरादाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं व लोकसभा प्रत्याशी के समर्थकों के अलावा आम मतदाताओं में भी शोक व्याप्त हो गया है।