MLA ने SDM व ASP से बोला- मुलजिम को बचा रहे हो किसी बेगुनाह का घर तोड़कर, अरबपति आदमी को कह रहे हो वह किराए के मकान में रहता है - khabarupdateindia

खबरे

MLA ने SDM व ASP से बोला- मुलजिम को बचा रहे हो किसी बेगुनाह का घर तोड़कर, अरबपति आदमी को कह रहे हो वह किराए के मकान में रहता है


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर पूर्व क्षेत्र के विधायक MLA तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया शुक्रवार को बहुत तीखे अंदाज में नजर आए। घनघोरिया ने एसडीएम SDM अधारताल से एडिशनल एसपी ASP तथा नगर निगम व प्रशासन के अन्य अधिकारियों के सामने कहा कि आप लोग मुलजिम को बता रहे हो और बेगुनाह का मकान तोड़ रहे हो। बच्चे रो रहे हो और आप लोग निष्ठुर बने हुए हो। महिला एसडीएम से कहा कि आपको तो कम से कम महिलाओं और बच्चों का दर्द समझना चाहिए। आखिर मुलजिम पर यह कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? जिस अरबपति स्क्रैप के कारोबारी शमीम कबाड़ी के गोदाम में भीषण धमाका हुआ। भला वह कहीं किराए के मकान में रहता होगा? यह कोई कैसे स्वीकार सकता है।

 दरअसल शुक्रवार को खजूरी खरिया बाईपास स्थित रजा मेटल इंडस्ट्रीज में भीषण धमाके के बाद प्रशासनिक कार्रवाई के चलते शमीम कबाड़ी के भाई सलीम कबाड़ी के घर को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। मौके पर मौजूद तथा महिलाएं बिलख - बिलख कर रो रही थी और उनका कहना था कि शमीम कबाड़ी भले ही सलीम का भाई है लेकिन उससे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। लंबे समय से उनके मतभेद और विवाद चल रहे हैं। अधारताल पुलिस थाने में ही शमीम कबाड़ी के खिलाफ अनेक शिकायत की गई लेकिन पुलिस उसका साथ दे रही है और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सिर्फ यह आधार मानकर की भीषण बम धमाके के जिम्मेदार शमीम कबाड़ी का सलीम भाई है और उसका घर तोड़ने के लिए आप पहुंच गए, यह किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है। जो मुलजिम है उसके साथ कठोरतम व्यवहार हो किंतु बेगुनाह को बेवजह परेशान करना और सजा देना कतई उचित नहीं कहा जा सकता। विधायक लखन घनघोरिया ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी बोरकर का कहना है कि 22 अप्रैल को सलीम के यहां नोटिस दिया गया था, यह सरासर झूठ है। मौके पर जब उनसे नोटिस की कॉपी मांगी गई तो वह बगले झांकने लगे। गोलमोल करते हुए इस तरह के जवाब देना और झूठ के आधार पर अत्याचार करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह तक कहा कि इस मामले को विधानसभा में भी जरूरत पड़ी तो उठाया जाएगा।