रफीक खान
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर भले ही एकनाथ शिंदे ने बड़ा खेल करते हुए सरकार पर कब्जा ठोक दिया लेकिन अब शिंदे गुट में ही आग सुलग रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कोई नया सियासी खेला हो सकता है। कांग्रेस के बड़े नेता ने भी इसका दावा किया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी भी हाथ पर हाथ रखकर बैठने वालों में से नहीं है। वह भी लगातार निगरानी करते चली आ रही है। एकनाथ शिंदे को पूरा सहयोग भी प्रदान कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने सनसनीखेज दावा किया है कि महायुति के साथ खड़े एकनाथ शिंदे गुट के आधे विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता ने न तो उन विधायकों के नाम का खुलासा किया और न ही बताया कि वह पाला बदलेंगे और विपक्षी गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे का समर्थन करेंगे। ‘महायुति’ गठबंधन में सत्तारूढ़ बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट शामिल हैं। जबकि महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) है। एमवीए के तीनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का भी हिस्सा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमवीए और महायुति में काफी उठापटक चल रही है। एक तरफ एमवीए में सांगली और भिवंडी सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं महायुति में नासिक, उत्तर-पश्चिम मुंबई, दक्षिण मुंबई, ठाणे, कल्याण जैसी कई सीटों पर खींचतान चल रही है। कुछ सीटों पर बीजेपी के कड़े रुख के चलते शिंदे गुट के मौजूदा विधायकों का टिकट कट गया हैं। इसके अलावा एकनाथ शिंदे हिंगोली के उम्मीदवार का नाम भी वापस ले सकते है।
Home
National
महाराष्ट्र में सुलग रही आग, होगा बड़ा सियासी खेला, शिंदे गुट को गच्चा देकर उद्धव का दामन थामेंगे कई विधायक