GST का छापा, हार्डवेयर कारोबारी की सदमे से मौत, तीन बार मिल चुका था इनकम टैक्स से अवार्ड - khabarupdateindia

खबरे

GST का छापा, हार्डवेयर कारोबारी की सदमे से मौत, तीन बार मिल चुका था इनकम टैक्स से अवार्ड


रफीक खान
खरगोन के डायवर्सन रोड स्थित हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर जीएसटी GST की टीम ने जैसे ही छापा मार कार्रवाई की, हार्डवेयर दुकान के संचालक पूर्व पार्षद शेख वहीउद्दीन बोहरा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जीएसटी टीम के वाहन के द्वारा नजदीक की अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हार्डवेयर कारोबारी की मौत के बाद भारी मात्रा में व्यापारी बंधु तथा स्वजातीय बोहरा समाज के लोग बड़ी तादाद में एकत्र हो गए थे। जीएसटी टीम को करवाई बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा। हार्डवेयर कारोबारी को आयकर विभाग द्वारा तीन बार अवार्ड से भी नवाजा जा चुका था।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि हार्डवेयर कारोबारी हिसाब किताब के काफी पक्के माने जाते रहे हैं। व्यापारियों और समाज के बीच में उनकी अच्छी साथ रही है। शहर में उनके परिवार की अलग-अलग पांच फर्म है। 1970 के आसपास वहीउद्दीन बोहरा नगर पालिका परिषद में पार्षद भी रह चुके थे। वे जीएसटी की इस कार्रवाई से सदमे में आ गए और उनकी जान चली गई। घटना के बाद कुछ व्यापारी संगठनों ने जीएसटी कार्रवाई का विरोध भी किया। जीएसटी टीम दुकान को सील करके वापस लौट गई। घटना को पुलिस ने भी अपने संज्ञान में लिया है लेकिन इस संबंध में कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है।